भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन हैं?

(A) रवीद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) पिडिमारी वेंकट सुब्बा राव
(D) पिंगली वेंकैया

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : रवीद्रनाथ टैगोर

Explanation : भारत के राष्ट्रगान के रचयिता रवीद्रनाथ टैगोर हैं। रवीद्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित जन गण मन को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 ई. को भारत का राष्ट्रगान स्वीकार किया इसके गायन का समय 52 सेकण्ड है तथा संक्षिप्त अवधि 20 सेकण्ड है जिसमें इसकी प्रथम और अंतिम पंक्तियां पाई जाती है यह सर्वप्रथम 27 दिंसबर, 1911 को भारतीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Rashtriya Gaan Ke Rachayita Kaun Hai