भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन कौनसी है?
(A) मेट्टपालायाम उटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन
(B) नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एकसप्रेस
(C) डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस
(D) प्रतापनगर जम्बूसर पैसेंजर ट्रेन
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Answer : मेट्टपालायाम उटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन
Explanation : भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन मेट्टपालायाम उटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन है। भारत में चलने वाली सबसे धीमी ट्रेन मेटुपालयम ऊटी निलगिरी यात्री ट्रेन है। यह 10 किमी. प्रति घंटे की मंदगति की रफ्तार से चलता है। यह एकमात्र पर्वतीय रेलवे है जो दक्षिण भारत में दैनिक आधार पर चल रहा है। नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस, भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी औसत गति 91 किमी प्रति घंटे है।
बता दे कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams