भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों के नाम क्या है?
Deputy governors of the Reserve Bank of India
(A) एम.के. जैन
(B) बी पी कानूनगो
(C) विराल वी आचार्य
(D) एन.एस. विश्वनाथन
(E) उपयुक्त सभी
Correct Answer : उपयुक्त सभी
Explanation : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों एम.के. जैन, बी पी कानूनगो, विराल वी आचार्य और एन.एस. विश्वनाथन सहित उर्जित पटेल (Urjit Patel) गवर्नर पद संभाले हुए है। भारतीय रिजर्व बैंक के चारों डिप्टी गवर्नरों ने क्रमश: एन.एस. विश्वनाथन 4 जुलाई 2016, विराल वी आचार्य 23 जनवरी 2017, बी पी कानूनगो 3 अप्रैल 2017 और एम.के. जैन ने 22 जून 2018 को पदभार संभाला था। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में चार डिप्टी गवर्नरो को नियुक्त किया जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : IBPS, SBI & RBI Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : bhartiya rijarv bank ke dipti governor
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
Leave a Reply