बिहार की जनसंख्या कितनी है?

What is the present population of Bihar

(A) 112,372,972
(B) 5,33,86,752
(C) 103,804,637
(D) 42,96,693

Answer : 103,804,637

बिहार की जनसंख्या 103,804,637 है। वर्ष 1912 में इसे बंगाल से अलग कर बिहार एवं उड़ीसा (ओडिशा) क्षेत्रों को मिलाकर एक अलग बिहार प्रांत का गठन किया गया। प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राचीन काल में बिहार स्थित नालंदा, उदन्तपुरी एवं विक्रमशिला विश्वविद्याय शिक्षा के प्रमुख केद्र थे, जहां विदेशी छात्र भी आकर अध्ययन करते थे। बिहार नाम संस्कृत एवं पालि शब्द बिहार से लिया गया है, जिसका मूल अर्थ होता है — निवास करना। बिहार जैनों के 24वें तीर्थंकर महावीर एवं बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध की गतिविधियों का केद्र रहा है। बिहार वर्ष 1912 तक बंगाल प्रेसीडेंसी का भाग था। इसकी सीमाएं उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश है। बिहार के उत्तर में गंगा घाटी क्षेत्र में उपजाऊ जलोढ़ मैदान स्थित है। इसका दक्षिणी भाग छोटानागपुर पठार एवं राजमहल श्रेणी का भाग है।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Ki Jansankhya Kitni Hai