कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. अंगूर की खेती का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) विटीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) पीसीकल्चर
(D) हॉर्टिकल्चर

2. एग्रीकल्चर का मतलब क्या होता है?

(A) फसल की कटाई
(B) फसल की पैदावार
(C) खेत की जुताई
(D) ​फसल उगना

3. पशुपालन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Poultry
(B) Apiculture
(C) Animal Husbandry
(D) Fluoriculture

4. मुर्गी पालन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Sericulture
(B) Apiculture
(C) Poultry
(D) Fluoriculture

5. मुर्गी पालन को क्या कहते हैं?

(A) वर्मीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) कुक्कुट पालन
(D) पिसीकल्चर

6. केंचुआ पालन को क्या कहते हैं?

(A) वर्मीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) फ्लोरीकल्चर
(D) पिसीकल्चर

7. मछली पालन को अंग्रेजी में क्या कहते है?

(A) Sericulture
(B) Fishing
(C) Apiculture
(D) Fisheries

8. पिसीकल्चर किससे संबंधित है?

(A) रेशम कीट पालन
(B) मधुमक्खी पालन
(C) मछली पालन
(D) मुर्गी पालन

9. मछली पालन को क्या कहते है?

(A) एपीकल्चर
(B) पिगरी
(C) पिसीकल्चर
(D) एनिमल हसबेंडरी

10. सूअर पालन को क्या कहते हैं?

(A) एपीकल्चर
(B) पिगरी
(C) पिसी कल्चर
(D) एनिमल हसबेंडरी

11. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा का मुख्यालय कहां है?

(A) उत्तराखंड
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) करनाल

12. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहां है?
Question Asked : Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014

(A) उत्तराखंड
(B) हैदराबाद
(C) करनाल
(D) नई दिल्ली

13. मछली के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB हाजीपुर ग्रुप 'डी' परीक्षा-2013

(A) ओफियोलोजी
(B) इक्थियोलोजी
(C) हर्पेटोलोजी
(D) पिसीकल्चर

14. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहाँ है?
Question Asked : Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014

(A) जबलपुर
(B) कानपुर
(C) कुमारगंज, फैजाबाद
(D) पंत नगर

15. भारत का सबसे बड़ा सरसों उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) राजस्थान