भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहाँ है?

(A) जबलपुर
(B) कानपुर
(C) कुमारगंज, फैजाबाद
(D) पंत नगर

Question Asked : Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014

Answer : पंत नगर

Explanation : भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पंत नगर में है। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना Joint Indo-American Team के सलाह पर वर्ष 1960 में की गयी थी। यह विश्वविद्यालय भारत में हरित क्रांति का अग्रदूत माना जाता है।

बतादें कि लॉर्ड लिनलिथगो के वायसराय काल में 1926 ई. में Royal Commission on Agriculture का गठन हुआ। इनके सलाह पर 23 मई, 1929 ई. में Imperial Council of Agricultural Research की स्थापना की गई। इसके प्रथम अध्यक्ष मोहम्मद हबीबुल्ला तथा प्रथम सचिव एस.ए. हीदारी थे। मार्च 1946 ई. में जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में 'Imperial' शब्द को 'Indian' में बदलने के लिए निर्णय लिया गया। 1966 ई. में ICAR को पूर्ण—स्वायत्तता प्रदान की गई और इसके प्रथम Director-General (Chief Executive) डॉ. बी.पी. पाल बनाये गये।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pratham Krishi Vishwavidyalaya Kaha Hai