परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657

2. टाइगर राज्य किसे घोषित किया गया है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2000

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर

3. विश्व का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) USA

4. तमड़िया जनजाति कहां की है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

5. रामतिल में तेल की मात्रा कितनी पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) 7-16%
(B) 17-26%
(C) 27-36%
(D) 37-47%

6. कौन से राष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष भी रहे हैं?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) नीलम संजीव रेड्डी

7. फलीदार फसल के बाद बिना फली वाली फसल कब लेनी चाहिए?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021
8. हाइड्रोजन सल्फाइड प्रदूषण का मुख्य स्रोत क्या है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ
(B) ऑटो मोबाइल
(C) तेल रिफाइनरी
(D) ताप विद्युत संयंत्र

9. भारत में पहला रबर टायर आधारित मेट्रो कहां बनाया गया है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) अहमदनगर
(B) सूरत
(C) वड़ोदरा
(D) नासिक

10. जैव विविधता हॉटस्पॉट कहां है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) अरावली पहाड़ियां
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) सिंधु-गंगा मैदान

11. तुलसी के पौधे का औषधीय महत्व किसकी उपस्थिति के कारण है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) अकार्बनिक अम्ल
(B) कार्बनिक अम्ल
(C) फिनोल एवं फ्लेवोनॉयड
(D) लीथियम बाइकार्बोनेट

12. पूर्वी उत्तर प्रदेश की पहली केबल कार सेवा किस जनपद में शुरू हुई?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) इटावा
(B) महाराजगंज
(C) जौनपुरी
(D) मिर्जापुर

13. राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी कहां दी गई?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) वाराणसी
(B) गोरखपुर
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

14. ब्रिटिश भारत में सैन्य बल पर कितना खर्च होता था?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) केंद्रीय राजस्व का कुल 40%
(B) केंद्रीय राजस्व का कुल 45%
(C) केंद्रीय राजस्व का कुल 50%
(D) केंद्रीय राजस्व का कुल 55%

15. राजगीर कुंड में गर्म पानी कहां से आता है?

(A) अजंता गुफाओं से
(B) सप्तपर्णी गुफाओं से
(C) हिमालय से
(D) गंगा नदी से