हाइड्रोजन सल्फाइड प्रदूषण का मुख्य स्रोत क्या है?

(A) सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ
(B) ऑटो मोबाइल
(C) तेल रिफाइनरी
(D) ताप विद्युत संयंत्र

Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

Answer : सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ

Explanation : हाइड्रोजन सल्फाइड प्रदूषण का मुख्य स्रोत सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ है। Hydrogen Sulfide (H2S) सड़े हुए अंडों की गंध वाली रंगहीन गैस है। यह एक खाद गैस है जो खतरनाक हो सकती है। वायु प्रदूषक हाइड्रोजन सल्फाइड का मुख्य स्रोत कार्बनिक पदार्थों तथा मानव एवं पशु अपशिष्ट के जीवाणुओं के टूटने से उत्पन्न होते हैं। यह कुछ मात्रा में सड़े हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ से, ताप विद्युत संयंत्र से एवं वाहनों से निकलने वाले धुएं से वायुमंडल में मुक्त होती है। हाइड्रोजन सल्फाइड की एकाग्रता से सिरदर्द, मतली, आंखों में जलन और चक्कर आते हैं। हाइड्रोजन सल्फाइड हवा से भारी होती है और जमीन के पास लटकी रहती है यदि हवा से बहाई न जाये या बिखरे नहीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hydrogen Sulfide Pradushan Ka Mukhya Srot Kya Hai