भारत में पहला रबर टायर आधारित मेट्रो कहां बनाया गया है?

(A) अहमदनगर
(B) सूरत
(C) वड़ोदरा
(D) नासिक

Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

Answer : नासिक

Explanation : भारत में पहला रबर टायर आधारित मेट्रो नासिक (महाराष्ट्र) में बनाया जा रहा है। इस प्रकार की मेट्रो लाइन बनाने में सड़क तथा रेलवे दोनों तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। विश्व में सबसे पहले रबर टायर आधारित मेट्रो मॉट्रियल कनाडा में चलाई गई थी। दुनिया के कुछ शहरों में टायर्स मेट्रो चल रही हैं। यह मेट्रो भी रेलवे ट्रैक पर चलती है, लेकिन पहियों में टायर का इस्तेमाल होता है। पेरिस में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया गया।

टायर वाली मेट्रो के बारे में जानें–
– टायर वाली मेट्रो पेरिस, हांगकांग समेत कई देशों में सफलतापूर्वक चल रही है।
– इसके रफ्तार तकरीबन 60 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
– इसे मेट्रोलाइट के नाम से भी जाना जाता है।
– टायर वाली मेट्रो के संचालन में 3 गुना कम यानी 100 करोड़ रुपये प्रति किमी की लागत आती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pehla Rubber Tire Aadharit Metro Kahan Banaya Gaya Hai