लिंक्डइन (LinkedIn) क्या है?
(A) सोशल वैवाहिक साइट
(B) ज्योतिष साइट
(C) सोशल नेटवर्किंग साइट
(D) समाचार साइट
Answer : सोशल नेटवर्किंग साइट
Explanation : लिंक्डइन (LinkedIn) सोशल नेटवर्किंग साइट व्यापार और रोजगार ओरिएंटेड सेवाएं प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2002 में रीड हॉफमैन द्वारा की गई थी। वही, फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जो फरवरी, 2004 में
लॉन्च की गई। फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग एवं उनके मित्रों ने की थी। जबकि ट्विटर एक अमेरिकन कंपनी है जो सोशल नेटवर्किंग सेवाएं प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त यह ऑनलाइन समाचार भी प्रदान करती है। ट्विटर की स्थापना वर्ष 2006 में जैक डोरसी, नूह ग्लास, विज स्टोन और इवान विलियम्स द्वारा की गई थी। टम्बलर ब्लॉगिंग साइट सोशल नेटवर्किंग की सुविधा भी देती है। इसके 10 करोड़ से अधिक ब्लॉग हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams