कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. GPS का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ग्लोबल पोस्टल सिस्टम
(B) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
(C) ग्लोबल पीस समिट
(D) ग्लोबल प्राइम समिट

2. पाइथन (Python) क्या होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) एक प्रोग्रामिंग भाषा
(B) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(D) कम्पाइलर

3. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आदित्य
(B) विक्रम-100
(C) परम 8000
(D) शस्त्र

4. सी पी यू (CPU) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कोर प्रोग्रामिंग यूटिलिटी
(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) सर्किट प्रिफेरल यूनिट
(D) कन्ट्रोलर पॉवर यूज

5. रैम (RAM) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रैन्डम एसेस मेमोरी
(B) रियल एसेस मेमोरी
(C) रैन्डोमली एवेलेबल मेमोरी
(D) रैन्डम एसेस मशीन

6. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसका ट्रेडमार्क है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) बेल लेबोरेटरीज
(C) एप्पल
(D) मोटोरोला

7. बी आइ ओ एस (BIOS) का क्या कार्य है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जों को प्रारंभ ​करना
(B) सिस्टम को अपडेट करना
(C) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिश्चित करना
(D) सिस्टम को क्रैश होने से बचाना

8. वेबपेज किसके प्रयोग द्वारा लिखा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) एचटीटीपी
(B) यूआरएल
(C) एसटीएमएल
(D) एफटीपी

9. आई पी एड्रेस (IP address) क्या होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल।
(B) दो कंम्प्यूटरों के बीच एक डायनामिक लिंक।
(C) नेटवर्कों का एक समूह।
(D) डिजिटल रूप से ‘अपने ग्राहक को जानें।

10. बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) बाहनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(C) बिगनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल
(D) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस

11. रडार (RADAR) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) Retro Diagnosis And Recognition
(B) Radio Detection And Resolution
(C) Rapid Detection And Reaction
(D) Radio Detection And Ranging

12. हैकर (Hacker) कौन है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वह व्यक्ति जो गलियों में सामान बेचता है
(B) वह व्यक्ति जो अनाधिकृत रूप से डाटा को एक्सेस करने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करता है
(C) वह व्यक्ति जो ऑनलाइन कम्प्यूटर की बिक्री करता है
(D) वह व्यक्ति जो फोन कॉल्स रिकॉर्ड करता है

13. यूएसबी का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, Tier-I 19-05-2013

(A) अल्टीमेट सर्विस बिट
(B) यूनिवर्सल सेंट बिट
(C) यूनिवर्सल सीरियल बस
(D) अर्जेट सेंट बिट

14. GUI का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा, 12-05-2013

(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफिकल यूजर इंफॉर्मेशन
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरेक्शन
(D) ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन

15. एचटीटीपी (http) का पूर्ण रूप क्या है?
Question Asked : SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' एवं 'D' परीक्षा 09-01-2011

(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer text transfer protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hypertext transfer protocol