बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम क्या है?

(A) बाहनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(C) बिगनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल
(D) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

Explanation : बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम है। बी आई ओ एस (BIOS) अंग्रेजी के बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम शब्द का संक्षिप्त रूप है। ये आईबीएम कम्प्यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का एक समूह होता है। ये निर्देश कम्प्यूटर में एक चिप में संरक्षित रहते हैं। ये डिस्क को फेल होने से बचाने के उद्देश्य से तैयार किया जाता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bios Ka Pura Naam Kya Hai