रडार (RADAR) का पूरा नाम क्या है?

(A) Retro Diagnosis And Recognition
(B) Radio Detection And Resolution
(C) Rapid Detection And Reaction
(D) Radio Detection And Ranging

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : Radio Detection And Ranging

Explanation : रडार (RADAR) का पूरा नाम Radio Detection And Ranging है। रडार वस्तुओं का पता लगाने वाली एक प्रणाली है जो सूक्ष्मतरंगों का उपयोग करती है। इसकी सहायता से गतिमान वस्तुओं जैसे वायुयान, जलयान, मोटरगाड़ियों आदि की दूरी, ऊंचाई दिशा, चाल आदि का दूर से ही पता चल जाता है। रडार एक संक्षिप्त रूप है जिसका प्रयोग अमेरिका की नौसेना में रेडियो डिटेक्श्न एण्ड रेंजिंग (radio detection and ranging) के लिये प्रयोग किया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Radar Ka Pura Naam Kya Hai