भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?

(A) आदित्य
(B) विक्रम-100
(C) परम 8000
(D) शस्त्र

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : परम 8000

Explanation : 1991 में निर्मित परम 8000 को भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर माना जाता है। इसका निर्माण सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग द्वारा स्वदेशी तकनीक के आधार पर किया गया था और 1991 मे आईसीएडी मास्को में इसे रेपलिकेट और इंस्टॉल किया गया था। यह समय पर समानांतर प्रो​सेसिंग के लिए उचित रूप से निर्दिष्ट नये और नवाचार माइक्रोप्रोसेसर आर्कि – टेक्चर इनमोज T800 ट्रांसप्यूटर का प्रयोग करता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pehla Super Computer Kise Mana Jata Hai