करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. जिम कार्बेट नेशनल पार्क का नया नाम क्या है?

(A) सैडल पीक नेशनल पार्क
(B) नमदाफा नेशनल पार्क
(C) नामेरी नेशनल पार्क
(D) रामगंगा नेशनल पार्क

2. विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 7 अक्टूबर
(C) 12 मार्च
(D) 15 अगस्त

3. अब्दुलरजाक गुरनाह का संबंध किस देश से है?

(A) ब्रिटेन
(B) तंजानिया
(B) सऊदी अरब
(D) नाइजीरिया

4. भारत का सबसे धनवान आदमी कौन है 2022

(A) गौतम अडानी
(B) मुकेश अंबानी
(B) जयसिंघानी
(D) अरविंद लाल

5. प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने कितने साल पूरे किये है?

(A) 15 साल
(B) 20 साल
(B) 25 साल
(D) 30 साल

6. टी20 विश्व कप में बैट्समैन की जगह किस शब्द का प्रयोग होगा?

(A) बटर
(B) बैटमैन
(C) बैटर
(D) बैटरबट

7. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

A) बेंजामिन लिस्ट
(B) डेविड मैकमिलन
(C) अब्दुलरज्जाक गुरनाह
(D) इनमें से कोई नहीं

8. इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवरटाइजर्स (ISA) के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुशील माटे
(B) सुनील कटारिया
(C) वंदना कटारिया
(D) सुनील गुप्ता

9. विश्व मुस्कान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) मार्च महीने के पहले मंगलवार
(B) अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार
(C) दिसंबर महीने के पहले शुक्रवार
(D) जनवरी महीने के पहले सोमवार

10. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के विजेता कौन है?

(A) मेधा पाटकर
(B) राजेंद्र सिंह
(D) अनंत कुमार
(B) A और B दोनों

11. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक कौन है?

(A) भीम सेन बस्सी
(B) मंगू सिंह
(C) मनिंदर सिंह धीर
(D) अनंत कुमार

12. विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 मार्च
(B) 29 सितंबर
(C) 28 सितंबर
(D) 20 जुलाई

13. विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 मार्च
(B) 29 सितंबर
(C) 12 अगस्त
(D) 10 अप्रैल

14. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 1958
(D) वर्ष 1959

15. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) डॉ. वत्सला थिरुमलाई
(B) प्रो. अरुण शुक्ला
(C) डॉ. ज्योतिर्मयी डैश
(D) डॉ. सुभदीप चटर्जी