करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अभी हाल ही में योगेन्द्र मोहन का निधन हुआ, वह किस समूह के चेयरमैन थे?

(A) नवभारत समूह
(B) जागरण समूह
(C) भाष्कर समूह
(D) अमर उजाला समूह

2. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत कौन से कार्यकाल के लिए चुना गया?

(A) 5वें कार्यकाल के लिए
(B) 6वें कार्यकाल के लिए
(C) 7वें कार्यकाल के लिए
(D) 9वें कार्यकाल के लिए

3. भारत की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी कौन सी है?

(A) एचडीएफसी बैंक
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(D) आईसीआईसीआई बैंक

4. वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 94वें स्थान
(B) 101वें स्थान
(C) 110वें स्थान
(D) 95वें स्थान

5. अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 जुलाई
(B) 14 अक्टूबर
(C) 15 मार्च
(D) 20 अप्रैल

6. हरियाणा के किस शहर में हेली हब बनाने को मंजूरी मिली है?

(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) अम्बाला‎

7. भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुनील मेहता
(B) एके गोयल
(C) राजकिरण राय
(D) आदित्य पुरी

8. अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 13 अक्टूबर
(C) 20 जुलाई
(D) 10 जनवरी

9. दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन किस देश ने लॉन्च की?

(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

10. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) स्तुति नारायण कक्कड़
(B) प्रियंक कानूनगो
(C) चंदा कोचर
(D) आदित्य पुरी

11. भारत की पहली ई-वोटिंग प्रक्रिया कहां संपन्न होगी?

(A) बिहार
(B) तेलंगाना
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

12. विश्व गठिया दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 20 जुलाई
(D) 12 अक्टूबर

13. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रियंक कानूनगो
(B) स्तुति नारायण कक्कड़
(C) जरीना उस्मानी
(D) विशेष गुप्ता

14. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) डेविड कार्ड
(B) जोशुआ एंग्रिस्ट
(C) गुइडो इंबेंस
(D) उपयुक्त सभी को

15. अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का शुभंकर क्या है?

(A) इमली
(B) इंदिरा
(C) इभा
(D) इंदु