करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अग्निपथ’ योजना में भर्ती होने की आयु सीमा क्या है?

(A) 22 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 25 वर्ष

2. अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(D) 17 जुलाई
(D) 16 जून

3. भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट कहां स्थापित होगी?

(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) रांची
(D) हैदराबाद

4. गांजा/भांग की खेती को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है?

(A) साइप्रस
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) मॉल्डोवा

5. मनरेगा का नया लोकपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा
(B) एन. जे. ओझा
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) मोहन मल्होत्रा

6. बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 जूलाई
(B) 10 फरवरी
(C) 12 जून
(D) 1 अगस्त

7. चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र किस देश ने जारी किया है?

(A) रूस
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) पाकिस्तान

8. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 8 जून
(D) 25 अगस्त

9. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक कौन बने है?

(A) अश्विनी भाटिया
(B) अश्विनी कुमार तिवारी
(C) आलोक कुमार चौधरी
(D) स्वामीनाथन जे

10. रूसी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 6 जून
(D) 25 अगस्त

11. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 168वां स्थान
(B) 166वां स्थान
(C) 178वां स्थान
(D) 180वां स्थान

12. अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है?

(A) द प्रॉमिस
(B) शग्गी बैन
(C) टॉम्ब ऑफ सैंड
(D) ‘गर्ल, वूमेन, अदर’

13. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जून
(B) 08 जून
(C) 12 जून
(D) 05 जून

14. भारत का पहला वायु सेना विरासत केंद्र कहां बनाया जाएगा?

(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) चंडीगढ़

15. भारतीय खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(B) संदीप प्रधान
(C) नीलम कपूर
(D) किंजल सिंह