करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. डीआरडीओ की स्थापना कब हुई थी | DRDO Ki Sthapna Kab Hui

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1958
(D) वर्ष 1985

2. लंपी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी किससे संबंधित है?

(A) मवेशियों
(B) मुर्गीयों
(C) मनुष्यों
(D) मछलियों

3. भारत के 14वें उपराष्ट्रपति कौन बने है?

(A) वेंकैया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) मोहम्मद हामिद अंसारी

4. भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है 2022

(A) यूयू ललित
(B) एनवी रमना
(C) रंजन गोगोई
(D) दीपक मिश्रा

5. देश में पहली बार ऑनलाइन सरकारी ई-टैक्सी सेवा किस राज्य ने शुरू की है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) नई दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

6. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म कौन सी है?

(A) अविजात्रिक
(B) तुलसीदास जूनियर
(C) सूरराई पोट्रू
(D) डोलू

7. भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज किस राज्य में मिला है?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(D) दिल्ली

8. राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर कितना जीएसटी (GST) लगता है?

(A) 18 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(D) 0 प्रतिशत

9. मिशन कुशल कर्मी (Kushal Karmi) किस राज्य ने लॉन्च किया है?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) तमिलनाडु

10. 2023 में चीन को पछाड़कर कौन सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जायेगा?

(A) भारत
(B) जापान
(C) रूस
(D) पाकिस्तान

11. करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) केरल

12. नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?

(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक

13. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष 2022

(A) टीवी नरेंद्रन
(D) संजीव बजाज
(A) राहुल सचदेवा
(D) पवन मुंजाल

14. विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 20 अगस्त
(D) 7 जुलाई

15. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राहुल सचदेवा
(B) संजीव पुरी
(C) संजीव बजाज
(D) दिनेश राय