जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. मत्स्य संघ की राजधानी क्या थी?

(A) भरतपुर
(B) धौलपुर
(C) करौली
(D) अलवर

2. स्वतंत्र भारत की पहली डाक टिकट कौन सी थी?

(A) नेहरू का चित्र
(B) सम्राट जॉर्ज का चित्र
(C) ध्‍वज का चित्र
(D) महात्मा गांधी का चित्र

3. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कहां से कहां तक डाली गई?

(A) आगरा से कोलकाता के बीच
(B) गुजरात और कोलकाता के बीच
(C) डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच
(D) आगरा से बंबई के बीच

4. भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया?

(A) 1845 में
(B) 1850 में
(C) 1852 में
(D) 1854 में

5. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) बीवी नागरत्ना
(B) फातिमा बीबी
(C) लीला सेठ
(D) इंदु मल्होत्रा

6. भारत की पहली विमान सेवा कब शुरू हुई?

(A) 24 अक्टूबर 1935 में
(B) 1 मार्च 1953 में
(C) 14 अक्टूबर 1932 में
(D) 04 अक्टूबर 1923 में

7. स्टैचू ऑफ लिबर्टी किसने बनाया था?

(A) गुस्टावे एफिल
(B) फ़्रेडरिक अगस्टे बार्थोल्डिक
(C) रिचर्ड मॉरिस हंट
(D) ऑगस्टा चार्लोट बार्थोल्डी

8. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर

9. गुरु शिखर सबसे ऊंची किसकी चोटी है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) अरावली की
(B) सतपुड़ा पर्वत की
(C) विंध्याचल पर्वत की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. ब्लू हार्ट अभियान का संबंध किससे है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) हृदय शल्य चिकित्सा
(B) मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता
(C) अंगदान से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. मगही भाषा कहाँ बोली जाती है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

12. भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाली संस्था कौन सी है?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) आर. बी. आई.
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन

13. माउंट एवरेस्ट पर प्रथम बार चढ़ाई कब की गई थी?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) 1951
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1958

14. भरतपुर में स्थित पक्षी अभयारण्य का नाम क्या है?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(B) दर्रा अभ्यारण्य
(C) केवलादेव घाना अभ्यारण्य
(D) घाटप्रभा अभयारण्य

15. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) 1925
(B) 1926
(C) 1928
(D) 1919