जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका की रचना किसने की थी?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) मेगस्थनीज
(B) वेनसांग
(C) फाह्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

2. फतेहपुर सीकरी शहर की स्थापना किसने की?

(A) शाहजहां
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) अकबर

3. शुष्क मिट्टी की क्या विशेषता है?

(A) क्षारीय होती है
(B) नमक की मात्रा अधिक
(C) नाइट्रोजन की मात्रा कम
(D) उपयुक्त सभी

4. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन किसे कहते हैं?

(A) उत्तर में पाए जाने वाले वन
(B) भूमध्य रेखा के दक्षिण या उत्तर में लगभग 28 डिग्री के भीतर पाए जाने वाले वन
(C) दक्षिण या उत्तर में जाने वाले वन
(D) भूमध्य रेखा के दक्षिण या उत्तर में लगभग 10 डिग्री के भीतर पाए जाने वाले वन

5. उद्देशिका का विचार कहाँ से लिया गया है?

(A) कनाडा
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन

6. दैहिक स्वतंत्रता (Daihik Swatantrata) क्या है?

(A) भारत के राज्य-क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को तर्कसंगत आधार के बिना उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का प्राधिकार राज्य के पास नहीं है।
(B) किसी व्यक्ति को उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का आधार विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही होना चाहिए।
(C) दैहिक स्वतन्त्रता को न्यायिक बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है।
(D) एके गोपालन बनाम मद्रास राज्य मामले में उच्चतम न्यायालय ने बहुमत से ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ को गढ़ा।

7. दहसाला पद्धति किसने प्रारंभ की?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) राजा टोडरमल

8. कुतुबमीनार की ऊँचाई किस सुल्तान द्वारा बढ़ाई गई?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

9. आसन कंजर्वेशन रिजर्व कहां स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

10. लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की तारीख कौन नियत करता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) संसदीय कार्यमन्त्री
(C) लोकसभा का महासचिव
(D) लोकसभा का उपाध्यक्ष

11. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई?

(A) 1924 में
(B) 1930 में
(C) 1934 में
(D) 1935 में

12. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे?

(A) कृष्णमोहन बनर्जी
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) राधाकान्त देव
(D) अक्षय कुमार दत्त

13. गौड़ीय संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) श्री अरबिंदो
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) विश्वनाथ दत्ता

14. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?

(A) श्री संप्रदाय
(B) वारकरी संप्रदाय
(C) गौड़ीय संप्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं

15. माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?

(A) थाईलैंड
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) मालदीव