जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में प्रथम स्थान किसे मिला?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गोवा

2. विश्व महासागर दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) संधारणीय महासागर के लिए नवप्रवर्तन
(B) महासागर : जीवन और आजीविका
(C) जेण्डर और महासागर
(D) हमारे महासागरों की सफाई

3. चांसलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत का कौनसा स्थान है?

(A) 49वां स्थान
(B) 59वां स्थान
(C) 69वां स्थान
(D) 79वां स्थान

4. भारत के पहले सबसे कम उम्र के विधायक कौन थे?

(A) अंबा प्रसाद
(B) आशुतोष
(C) श्रीकांत जिचकर
(D) दुष्यंत चौटाला

5. बीएसएफ का मुख्यालय कहां है?

(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) नई दिल्ली
(D) केरल

6. सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक कौन है?

(A) राकेश अस्थाना
(B) पंकज कुमार सिंह
(C) राजेश रंजन
(D) दीपक चौहान

7. वर्तमान में राज्यसभा के महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(C) देश दीपक वर्मा
(D) अनूप मिश्र

8. राज्यसभा के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(C) राजीव शरण
(D) देश दीपक वर्मा

9. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने थे?

(A) 22 दिसम्बर 2002
(B) 7 अक्टूबर 2001
(C) 21 मई 2014
(D) 17 मई 2000

10. गुजरात के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) बलवंतराय मेहता
(B) नरेंद्र मोदी
(C) डॉ. जीवराज नारायण मेहता
(D) हितेन्द्र देसाई

11. कोरोनावायरस को अपना नाम कहां से प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) ताज जैसे आकार के कारण
(B) पत्ते जैसे आकार के कारण
(C) आनुवंशिक पदार्थ के आकार के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक किसको कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) चार्ल्स वेबेज
(B) ली डी फोरेस्ट
(C) जॉन मैककार्थी
(D) जेपी इकर्ट

13. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 अगस्त को
(B) 15 अगस्त को
(C) 20 अगस्त को
(D) 25 अगस्त को

14. ‘खांडवी’ भारत के किस राज्य का पकवान है?

(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

15. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन थी?

(A) सुषमा स्वराज
(B) मीरा कुमार
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) सुमित्रा महाजन