जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. बहरीन की राजधानी कहां है?

(A) अंकारा
(B) दोहा
(C) मनामा
(D) बेरुत उत्तर

2. यूनेस्को का मुख्यालय कहां पर है?
Question Asked : SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

(A) पेरिस (फ्रांस) में
(B) जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में
(C) न्यूयॉर्क (यू एस ए) में
(D) बैंकॉक (थाइलैंड) में

3. नसीम अल बहर सैन्य अभ्यास किन देशों के बीच हुआ?
Question Asked : NDA Exam 2020

(A) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(B) भारत और ईरान
(C) भारत और सऊदी अरब
(D) भारत और ओमान

4. किस देश को कंट्री ऑफ विंड कहा जाता है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) डेनमार्क
(D) जर्मनी

5. आइन-ए-अकबरी (Ain-i-Akbari) क्या है?

(A) इसके रचयिता अबुल फ़ज़ल थे।
(B) यह एक बृहत् कृति अकबरनामा का भाग है।
(C) इसमें उल्लेख लिया गया है कि मुग़ल साम्राज्य में विविध जनसमुदाय थे और सामासिक संस्कृति थी।
(D) उपयुक्त सभी

6. मीराबाई की भाषा मूलतः क्या थी?

(A) राजस्थानी
(B) बंगाली
(C) अवधी
(D) फारसी

7. मीराबाई के गुरु कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) दादू
(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) रामानंद

8. गंगा की सहायक नदी कौन सी है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) मानस
(B) महानंदा
(C) कामेंग
(D) सुबनसिरी

9. कोबाल्ट-60 का किसमें उपयोग होता है?

(A) ट्यूमर
(B) कैंसर
(C) गठिया
(D) आंख (मोतियाबिंद)

10. पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन सा है?

(A) ओपेरा
(B) मोजिला
(C) नेटस्केप
(D) IE

11. सूर्य का प्रभामंडल प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है?

(A) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(B) पक्षाभ कपासी मेघों के हिम स्फटकों में
(C) पक्षाभ मेघों के हिम स्फटकों में
(D) स्तरीय मेघों के धूल कणों में

12. स्टेनली कप किससे संबंधित है?

(A) बैडमिंटन से
(B) बास्केटबॉल से
(C) गोल्फ से
(D) आइस हॉकी से

13. डायनासोर का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है?

(A) चीन
(B) मोंटना
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील

14. नेशनल एनवायरनमेंट ट्रिब्यूनल बिल क्या है?

(A) ग्रीन ईंधन उपयोग से संबंधित
(B) ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को प्रोत्साहित करने से संबंधित
(C) पर्यावरण संरक्षण से संबंधित
(D) ग्रीन कोर्टी (न्यायालयों) के सृजन से संबंधित

15. कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?

(A) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(B) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(C) शिफ्टिग खेती
(D) जैविक खेती