स्वतंत्र भारत का प्रथम केंद्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) आरके षणमुखम चेट्टी
(D) जॉन मथाई

Answer : आरके षणमुखम चेट्टी

Explanation : स्वतंत्र भारत का प्रथम केंद्रीय बजट भारत के पहले वित्त मंत्री आरके षणमुखम चेट्टी (R. K. Shanmukham Chetty) ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था। आर के षण्मुखम चेट्टी ने बजट भाषण इन शब्दों के साथ शुरू किया था- मैं आजाद और स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश करने के लिए खड़ा हुआ हूं। इस अवसर को ऐतिहासिक माना जाएगा, और ये मेरे लिए गर्व की बात है कि एक वित्त मंत्री के रूप में मुझे ये जिम्मेदारी मिली है कि मैं इस बजट को पेश करूं। चेट्टी का जन्म 1892 में हुआ था। वे एक वकील, राजनेता, और अर्थशास्त्री थे। भारत के वित्त मंत्री का पदभार संभालने से पहले चेट्टी 1933 से 1935 तक भारत में केंद्रीय विधान सभा (India's Central Legislative Assembly) के अध्यक्ष थे। 1935-1941 तक षण्मुखम चेट्टी भारत में चेट्टी कोच्चि राज्य के दीवान भी थे। उन्होंने 1947 से 1949 तक भारत के वित्त मंत्री के तौर पर सेवाएं दी थीं। 3 मई 1953 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत अस्थिर हो गई और फिर 5 मई 1953 को दूसरा दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swatantra Bharat Ke Pratham Kendriya Budget Kisne Prastut Kiya Tha