झारखंड

1. बिरसा मुंडा का पूरा नाम क्या है | Birsa Munda La Pura Naam Kya Hai
2. देश का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित जिला न्यायालय हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जालौन
(B) खूंटी
(C) जयपुर
(D) बैंगलौर

3. झारखंड के मुख्यमंत्री कौन है 2022

(A) रघुबर दास
(B) हेमंत सोरेन
(C) मधु कोड़ा
(D) शिबू सोरेन

4. किस आदिवासियों में विधवा पुनर्विवाह को मैयारी कहते है?

(A) हो
(B) असुर
(C) उरांव
(D) कोरवा

5. ‘घुमकुड़िया’ का क्या तात्पर्य है?

(A) पूजास्थल
(B) श्मशान
(C) युवागृह
(D) नृत्यस्थल

6. किस पर्व से पहाड़ी खड़िया की आर्थिक स्थिति उजागर होती है?

(A) माघे
(B) करमा
(C) फागो
(D) जैथ-नवा-खिया

7. पालकोट की गुफाएं कहां स्थित है?

(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) लोहरदगा
(D) गुमला

8. झारखंड में किसे मंदिरों का नगर के रूप में जाना जाता है?

(A) सिसई
(B) रामजरी
(C) नरसिंहपुर
(D) मलूटी

9. झारखंड का उच्च न्यायालय देश का कौन सा न्यायालय है?

(A) 18वां न्यायालय
(B) 19वां न्यायालय
(C) 20वां न्यायालय
(D) 21वां न्यायालय

10. झारखंड के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) पीके बालसुब्रह्मण्यम
(B) नीलाभोय धिनाकर
(C) एसजे मुखोपाध्याय
(D) विनोद कुमार गुप्ता

11. जादूगोड़ा में कौन सा खनिज पाया जाता है?

(A) यूरेनियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) बॉक्साइट

12. राजमहल की पहाड़ियां कहां स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखंड

13. राजमहल पहाड़ियों में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक मिलती है?

(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) काली मिट्टी

14. हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) बराकर नदी
(B) स्वर्ण रेखा
(C) उत्तरी कोयल
(D) दक्षिणी कोयल

15. झारखंड में सबसे ज्यादा झरने किस जिले में है?

(A) सिंहभूम
(B) साहिबगंज
(C) गढ़वा
(D) रांची