मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन सी है?

(A) गोण्ड
(B) कोरकू
(C) भील
(D) कोल

2. भीमबेटका की खोज किसने की थी?

(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
(D) डॉ. राजबली पाण्डेय

3. मांडू विजय दक्षिण विजय की कुंजी है यह किसने कहा था?

(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो

4. राजा वीर सिंह देव की राजधानी कहाँ थी?

(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मंडला

5. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे?

(A) दोस्त मोहम्मद खां
(B) नवाब हमीदुल्ला खां
(C) नर मोहम्मद खां
(D) यासीन मोहम्मद खां

6. मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ

7. मध्यप्रदेश में खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) विक्रम पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) विश्वामित्र पुरस्कार

8. मध्य प्रदेश की प्रमुख फसल कौन सी है?

(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) बाजरा

9. जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) माही नदी

10. चंबल नहर सिंचाई परियोजना किससे संबंधित है?

(A) सिन्ध बेसिन से
(B) गंगा बेसिन से
(C) यमुना बेसिन से
(D) ताप्ती बेसिन से

11. मध्यप्रदेश का पन्ना जिला क्यों प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) संगमरमर
(C) अभ्रक
(D) हीरा

12. शरद जोशी सम्मान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1988

13. इकबाल सम्मान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1988

14. लता मंगेशकर सम्मान की राशि कितनी है?

(A) 1 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 2 लाख
(D) 3 लाख

15. तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत
(B) उर्दू साहित्य
(C) आदिवासी/लोक कला और पारंपरिक कला
(D) भारतीय काव्य