छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले है?

(A) 28 जिले
(B) 47 जिले
(C) 31 जिले
(D) 33 जिले

Answer : 33 जिले

Explanation : छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 33 जिले है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2 सितंबर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितंबर को दो और नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही सारंगढ़-बिलाईगढ़ राज्य का 30 वां और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 31वां जिला बन गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 सितंबर 2022 को राज्य में 2 नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व सक्ती के गठन को मंजूरी दी। इससे पहले छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 28 थी। अब यह संख्या बढ़कर 33 हो गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने एवं आम जनता को सहूलियत पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश में चार नए ज़िलों के गठन की घोषणा की थी। नया ज़िला बन जाने से नागरिकों को काफी राहत मिलेगी और कई महत्त्वपूर्ण कार्य आसानी से होंगे। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण होने का फायदा आम जनता को मिलेगा। बुनियादी सुविधाएँ शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न लोगों तक आसानी से उपलब्ध होंगी और सुविधाओं का विस्तार होगा।
Tags : छत्तीसगढ़ के जिले
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chhattisgarh Rajya Mein Kitne Jile Hai