भारत का इथोपिया किसे कहा जाता है?

(A) गुना
(B) श्योपुर
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना

Question Asked : MPPCS Pre. 2010

Answer : श्योपुर, मध्य प्रदेश

Explanation : भारत का इथोपिया मध्य प्रदेश का श्योपुर जिला को कहा जाता है। मध्य प्रदेश में 2009 से 2015 के बीच 1 करोड़ 10 लाख बच्चे कुपोषित पाए गए थे। इनमें से 9.3 प्रतिशत गंभीर रूप से कुपोषित थे। कुपोषण का सबसे ज्यादा कहर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बरपता है। इसलिए श्योपुर जिला 'भारत के इथोपिया' के नाम से विख्यात है। श्योपुर (Sheopur) की जनसंख्या 6,87,861 है और इसका क्षेत्रफल 6,606 वर्ग कि.मी. है। साल 1998 में मुरैना से पृथक कर जिला बनाया गया था। इसमें श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बड़ौदा, वीरपुर तहसीलें हैं। श्योपुर अपनी काष्ठकला के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के डोन कुंड, त्रिवेणी संगम पर स्थित रामेश्वर, श्योपुर दुर्ग स्थित सहरिया जनजाति का संग्रहालय और विजयपुर का किला दर्शनीय स्थल है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Ethiopia Kise Kaha Jata Hai