जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तित करता है?

(A) इनवर्टेज
(B) जाइमेज
(C) लैक्टेज
(D) यीस्ट

2. पाचन के लिए सहायक ग्रंथि कौन सी होती है?

(A) बक्कल कैविटी
(B) यकृत
(C) जठर
(D) पैंक्रियाज

3. पचा हुआ भोजन किस दीवार द्वारा अवशोषित किया जाता है?

(A) बक्कल कैविटी
(B) जठर
(C) गुदा
(D) इलियम

4. पित्त का संचय कहां होता है?

(A) प्लीहा
(B) अग्न्याशय
(C) अपेन्डिक्स
(D) पित्ताशय

5. ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद कौन सा है?

(A) ग्लुकोस का अपघटन
(B) क्रेब्स चक्र
(C) अंतिम श्वास श्रृंखला
(D) जल-अपघटन

6. शरीर की संक्रमण से रक्षा कौन करता है?

(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) हीमोग्लोबिन

7. इंसुलिन का स्राव कहाँ से होता है?

(A) अग्न्याशय
(B) गुर्दा
(C) जिगर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. प्रतिवर्ती क्रिया का नियंत्रण कहां होता है?

(A) प्रमस्तिष्क में (Cerebrum)
(B) अनुमस्तिष्क में (Cerebellum)
(C) कशेरूक रज्जु में (Spinal cord)
(D) तंत्रिका कोशिका में (Nerve cell)

9. कशेरुक रज्जु में से कितनी जोड़ियां तंत्रिका निकलती है?

(A) 13
(B) 31
(C) 33
(D) 12

10. लौह तत्व की कमी से कौनसा रोग होता है?

(A) रक्ताल्पता
(B) स्कर्वी
(C) हड्डियों में दुर्बलता
(D) त्वचा के रोग

11. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग क्या होता है?

(A) Liver/यकृत
(B) Skin/त्वचा
(C) Heart/हृदय
(D) Intestine/आंत

12. गुर्दे का मुख्य कार्य क्या है?

(A) आक्सीजन का निष्कासन
(B) द्रव के सन्तुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन
(C) विटामिनों का उपापचय करना
(D) कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन

13. लोहे का अवशोषण शरीर के किस अंग में अधिकतम होता है?

(A) Stomach/अमाशय
(B) Small Intestine/छोटी आंत
(C) Colon/कोलोन
(D) Liver/जिगर

14. एंजाइना पेक्टोरिस का मुख्य कारण क्या है?

(A) स्नायविक रोग
(B) गैस्ट्रिक रोग
(C) श्वसन रोग
(D) हृदय रोग

15. आमाशय को कौन सी शिरा ऑक्सीकृत रक्त की आपूर्ति करती है?

(A) Carotid artery/कैरोटिड धमनी
(B) Gastric artery/गैस्ट्रिक धमनी
(C) Celiac artery/सेलिएक धमनी
(D) Cephalic artery/सिफैलिक धमनी