जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक रक्तचाप के मध्य अंतर को क्या कहते है?

(A) Blood pressure/रक्त चाप
(B) Pulse pressure/स्पंदन दाब या नाड़ी दाब
(C) Apical pressure/शीर्ष दाब
(D) Lateral pressure/पार्श्व दाब

2. हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है?

(A) Ant bite/चीटी के काटने से
(B) Dog bite/कुत्ते के काटने से
(C) Snake bite/सांप के डसने के कारण
(D) Mosquito bite/मच्छर के काटने से

3. बिम्बाणु की संख्या किस रोग से घटती है?

(A) Malaria/मलेरिया
(B) Filaria/हांथी पाँव
(C) Dergue/डेंगू
(D) Typhoid/टायफायड

4. इंसुलिन का इंजेक्शन कहा लगता है?

(A) Intradermal/त्वचा के नीचे
(B) Subcutaneous/अद्यस्त्वचीय रूप से
(C) Intrathecal/अंतःप्रावस्की
(D) Intramuscular/अंतःपेशीय

5. फैलोपियन ट्यूब का कार्य क्या होता है?

(A) ओस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्ट्रान हारमोन का स्रवण
(B) भ्रूण का गर्भ से योनि मार्ग तक का मार्ग प्रदान करना
(C) निषेचन क्रिया का संपादन
(D) भ्रूण विकास

6. विशालकाय हाथी को क्या कहते है?

(A) कंजरी
(B) मैमथ
(C) कूम्भा
(D) मदकल

7. प्रतिवर्ती क्रियाओं का संचालन कौन करता है?

(A) मेडुल ऑब्लांगाटा
(B) रीढ़ रज्जु
(C) मध्य मग्ज
(D) चेतना तंतु

8. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित कौन करता है?

(A) एड्रनालीन
(B) एस्ट्रोजन
(C) ग्लूकागोन
(D) इंसुलिन

9. अंत:स्रावी ग्रंथियों से क्या स्रावित होता है?

(A) पेप्सिन
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) लार
(D) हॉरमोन

10. स्कर्वी रोग में क्या खाना चाहिए?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C

11. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?

(A) विटामिन B6
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन B12

12. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?

(A) न्यूटन
(B) आइंस्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लैमार्क

13. पुरुष जीन किसमें संघटन होता है?

(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y

14. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) मेन्डेल का नियम
(B) जैव विकास
(C) डी.एन.ए. संरचना
(D) आनुवंशिकता और विचरण

15. पोलियो की दवा कब पिलाई जाती है?

(A) 1 साल
(B) 10 साल
(C) 15 साल
(D) 20 साल