विश्व का भूगोल

विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | World Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विश्व का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें विश्व का भौतिक स्वरूप, विश्व की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, विश्व का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. ग्रहीय वैज्ञानिक चंद्रमा के चारों ओर गैस के विरल आवरण को क्या कहते है?

(A) चंद्रमा का अंत:मंडल
(B) चंद्रमा का ताप मंडल
(C) चंद्रमा का बहिर्मंडल
(D) चंद्रमा का वायुमंडल

2. एक विषुव एक वर्ष में कितनी बार आता है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

3. शनि ग्रह किस गैस से बना है?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हीलियम

4. किस ग्रह को सुबह और शाम का तारा कहा जाता है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) प्लूटो
(D) यूरेनस

5. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?

(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) वरुण
(D) अरुण

6. सबसे बड़ा तारामंडल कौन सा है?

(A) डोराडो
(B) क्रक्स
(C) हाइड्रा
(D) एंटीला

7. मेरियाना गर्त कहां स्थित है?

(A) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) पूर्वी प्रशांत महासागर

8. किम्बरले किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) हीरे की खान के लिए
(B) चांदी के लिए
(C) प्लैटिनम के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

9. फ्रांस में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कितने हैं?

(A) 56 स्थल
(B) 58 स्थल
(C) 49 स्थल
(D) 40 स्थल

10. इटली में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कितने हैं?

(A) 56 स्थल
(B) 58 स्थल
(C) 50 स्थल
(D) 40 स्थल

11. चीन में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?

(A) 56 स्थल
(B) 58 स्थल
(C) 50 स्थल
(D) 40 स्थल

12. विश्व धरोहर की संख्या कितनी है?

(A) 1121
(B) 1218
(C) 1238
(D) 1282

13. आंतरिक ग्रह में सबसे भारी ग्रह कौन सा है?

(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) शुक्र

14. आंतरिक ग्रह कहलाने वाले ग्रहों का समूह है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) बुध, बृहस्पति, पृथ्वी और शनि
(B) बुध, पृथ्वी, नेप्च्यून, बृहस्पति
(C) बुध, पृथ्वी, मंगल और शनि
(D) बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

15. स्थलमंडल की अधिकतम गहराई कहां पाई जाती है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) प्रशांत महासागर
(B) साइबेरियाई मैदान
(C) पेटगोनिया मरुस्थल
(D) हिमालय पर्वत