आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. औरंगजेब के किस उत्तराधिकारी का शासन काल सबसे कम था?

(A) Bahadur Shah /बहादुरशाह
(B) Jahandar Shah /जहांदारशाह
(C) Mohammed Shah/मोहम्मदशाह
(D) Ahmed Shah/अहमदशाह

2. जागीर संकट के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?

(A) इरफान हबीब
(B) जे.एफ. रिचर्ड्स
(C) डब्लू.एच. मोरलैंड
(D) सतीश चंद्र

3. जहांदार शाह किसके मरणोपरांत राजसिंहासन पर बैठा?

(A) Azam Shah/आजम शाह
(B) Bahadur Shah First/बहादुर शाह प्रथम
(C) Farrukhsiyar/फर्रुखसियर
(D) Aurangzeb/औरंगजेब

4. किस मुगल शासक ने ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि धारण की?

(A) Azijuddin/अजीजुद्दीन
(B) Shah Alam/शाह आलम
(C) Rafi-du-Daulah/रफी-उद्-दौला
(D) Roshan Akhtar/रोशन अख्तर

5. राजा राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी?

(A) Aurangzeb/औरंगजेब
(B) Robert Clive/रॉबर्ट क्लाइव
(C) Mahatma Gandhi/महात्मा गांधी
(D) Mughal Emperor Akbar-II/मुगल सम्राट अकबर द्वितीय

6. किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लंदन भेजा?

(A) Alamgir II/आलमगीर II
(B) Shah Alam II/शाह आलम II
(C) Akbar II/अकबर II
(D) Bahadur Shah II/बहादुर शाह

7. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था?

(A) आलमगीर
(B) अकबर
(C) शाह आलम II
(D) बहादुर शाह जफर

8. 1917 में गांधी जी किस के अनुरोध पर चंपारण गए थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) आचार्य कृपलानी
(D) राजकुमार शुक्ल

9. किस अधिनियम ने भारत में पृथक निर्वाचक मंडल का आरंभ किया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
(B) चार्टर अधिनियम, 1833
(C) पिट इंडिया अधिनियम, 1784
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एलन ऑक्टावियन हयूम
(D) दादाभाई नौरोजी

11. 15 अगस्त को कौन कौन से देश आजाद हुए थे?

(A) कांगो
(B) दक्षिण कोरिया
(C) बहरीन
(D) उपयुक्त सभी देश

12. 26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था?

(A) शुक्रवार
(B) गुरूवार
(C) मंगलवार
(D) रविवार

13. 15 अगस्त 1947 को कौन सा दिन था?

(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) रविवार

14. 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के वक्त महात्मा गांधी कहां थे?

(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) बंगाल

15. इंडियन मिरर के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO 2020

(A) मनमोहन घोष
(B) देवेंद्रनाथ टैगोर
(C) हेमंत कुमार घोष
(D) A और B दोनों