आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) सर जॉन शोर
(B) सर जॉन मैकफरसन
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

2. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

3. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

4. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड वेरेल्स्ट
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड वेलेजली

5. 1857 के विद्रोह के केंद्र कौन से थे?

(A) अयोध्या
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) उपयुक्त सभी

6. 1931 के कराची अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का ड्राफ्ट किसने तैयार किया था?

(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

7. 1931 के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों का संकल्प पारित किया गया?

(A) त्रिपुरी अधिवेशन
(B) लाहौर अधिवेशन
(C) लखनऊ अधिवेशन
(D) कराची अधिवेशन

8. द फिलॉसफी ऑफ द बॉम के लेखक कौन थे?

(A) सुखदेव
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) भगवतीचरण वोहरा
(D) भगत सिंह

9. सप्तक्रांति का समाजवादी विचार किसके द्वारा प्रस्तावित था?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) एमजी रानाडे
(D) जयप्रकाश नारायण

10. 19वीं शताब्दी में सतपत्र श्रृंखला किसने लिखा?

(A) एमजी रानाडे
(B) बीजी तिलक
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) गोपाल हरि देशमुख

11. सेवा समिति बॉय स्काउट्स एसोसिएशन का गठन किया?

(A) वारेन हेस्टिग्स
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

12. सहायक संधि का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वारेन हेस्टिग्स
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

13. वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?

(A) जिन्ना
(B) सर मुहम्मद इकबाल
(C) खलीकुज्जमा
(D) मोहम्मद इकबाल

14. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1930

15. उलगुलान विद्रोह कब हुआ था?

(A) वर्ष 1885 में
(B) वर्ष 1890 में
(C) वर्ष 1895 में
(D) वर्ष 1898 में