आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना क्यों हुई?

(A) लंदन स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के आदेश अनुसार
(B) भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरुचि पुन: जाग्रत करने हेतु
(C) विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना
(D) ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना

2. नील की खेती का ह्रास किस कारण से हुआ?

(A) नील के उत्पादकों के अत्याचारी आचरण के प्रति काश्तकारों का विरोध
(B) नई खोजों के कारण विश्व बाजार में इसका अलाभकर होना
(C) नील की खेती का राष्ट्रीय नेताओं द्वारा विरोध किया जाना
(D) उत्पादकों के ऊपर सरकार का नियंत्रण

3. 1884 का रखमाबाई मुकदमा क्या है?

(A) दांपत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन
(B) सहमति की आयु
(C) महिलाओं का शिक्षा पाने का अधिकार
(D) A और B दोनों

4. विटाल विध्वंसक पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) गोपाल बाबा वलंगकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी
(D) भीमराव रामजी अंबेडकर

5. पहला गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 12 नवंबर, 1930
(B) 21 जनवरी, 1931
(C) 12 नवंबर, 1907
(D) 19 जनवरी, 1931

6. आंध्र केसरी के नाम से कौन जाने जाते थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) टी. प्रकाशम
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) महात्मा गाँधी
(D) चितरंजन दास

7. तीसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1932
(D) 1930

8. कैबिनेट मिशन के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) अलेक्जेंडर
(B) लार्ड वेवेल
(C) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) सर पेथिक लॉरेंस

9. आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान बंगाल के गवर्नर-जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) जॉन मैकफर्सन
(B) जॉन शोर
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

10. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) 1930
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1926

11. भगवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) विलियम विलकिंस
(B) सर अलेक्जेंडर कनिंघम
(C) विलियम जोंस
(D) जेम्स प्रिंसेप

12. अहमदिया आंदोलन किसने चलाया था?

(A) मिर्जा गुलाम अहमद
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) पी.के. अहमद
(D) अली अहमद

13. अहमदिया आंदोलन कहाँ से प्रारंभ हुआ?

(A) पटना
(B) अलीगढ़
(C) भोपाल
(D) गुरदासपुर

14. अहमदिया आंदोलन कब हुआ था?

(A) 13 मार्च, 1898
(B) 23 मार्च, 1889
(C) 13 जनवरी, 1898
(D) 23 अप्रैल, 1889

15. सर्वोदय और भूदान आंदोलन से कौन संबंध रखता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मीनू मसानी
(C) आचार्य नरेंद्रदेव
(D) विनोबा भावे