15 अगस्त को कौन कौन से देश आजाद हुए थे?

(A) कांगो
(B) दक्षिण कोरिया
(C) बहरीन
(D) उपयुक्त सभी देश

Answer : उपयुक्त सभी देश

Explanation : 15 अगस्त को कांगो, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, बहरीन और लिचेंस्टीन देश आजाद हुए थे। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों देश 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं और इसे 'नेशनल लिबरेशन डे ऑफ कोरिया' कहा जाता है। ब्रिटिश हुकूमत से 15 अगस्त, 1971 को बहरीन आजादी मिली थी। बहरीन और अंग्रेजों के बीच 'मित्र संधि' के बाद यह देश आजाद हुआ था। दुनिया का छठा सबसे छोटा देश मुल्क को 1866 में इसे जर्मनी के शासन से मुक्ति मिली थीं। यह देश भी 15 अगस्त को अपना आजादी द‍िवस मनाता है। 1960 से 15 अगस्त को कांगो में 'कांगोलीज नेशनल डे' के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन 80 साल की गुलामी के बाद कांगो वासियों को फ्रांस से पूरी तरह आजादी मिली थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 15 August Ko Kaun Kaun Se Desh Azad Hue The