आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. लाला हरदयाल किस पार्टी के नेता थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) गदर पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) स्वतंत्रता पार्टी
(D) यूनियनिस्ट पार्टी

2. बंगाल में स्थायी बंदोबस्त कब से लागू हुआ?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 22 मार्च, 1790
(B) 12 अप्रैल, 1783
(C) 21 मार्च, 1893
(D) 22 मार्च, 1793

3. अभिनव भारत के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) खुदीराम बोस
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) हर दयाल
(D) वी.डी. सावरकर

4. जयपाल सिंह मुंडा कौन था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) वे संविधान सभा के सदस्य थे।
(B) उन्होंने आदिवासी महासभा की स्थापना की।
(C) वे पहली भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान थे।
(D) उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए, एक अलग राज्य का अभियान चलाया।

5. नेहरू रिपोर्ट कब और किसने प्रस्तुत की थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 1928 में महात्मा गाँधी ने
(B) 1982 में टीबी सप्रू ने
(C) 1928 में मोतीलाल नेहरू ने
(D) 1927 में जवाहरलाल नेहरू ने

6. दांडी मार्च के समय भारत का वायसराय कौन था?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड लिनलिथगो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड विलिंगटन

7. राजस्थान में हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की?

(A) जमनालाल बजाज
(B) घनश्याम दास बिडला
(C) महात्मा गांधी
(D) माणिक्य लाल वर्मा

8. राजस्थान हरिजन सेवा संघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1940
(B) 1941
(C) 1938
(D) 1934

9. नेहरू लियाकत समझौता का मुख्य बिंदु क्या था?

(A) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा
(B) रजवाड़ों का विलय
(C) सीमा विवाद
(D) सीमावर्ती क्षेत्रों का आर्थिक विकास

10. 1946 जलसेना विद्रोह की मांगे क्या थी?

(A) भारतीय और गोरे नाविकों दोनों के लिए समान वेतन
(B) INA तथा अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई
(C) नौसेना का भारतीयकरण
(D) उपयुक्त सभी

11. सितंबर 1920 में कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था?

(A) इलाहाबाद
(B) नागपुर
(C) कानपुर
(D) कलकत्ता

12. कैबिनेट मिशन के प्रस्ताव क्या थे?

(A) मुस्लिम लीग के समक्ष पाकिस्तान की वास्तविकता रखने के लिए ब्रिटिश भारतीय प्रान्तों को तीन समूहों में संगठित कर देना चाहिए
(B) भारत के लिए एक संविधान तैयार करने हेतु संविधान सभा गठित कर दी जाएगी
(C) भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार गठित कर दी जाएगी
(D) उपयुक्त सभी

13. 1937 ई के चुनावों में कितने प्रांतों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला?

(A) तीन प्रांतों में
(B) चार प्रांतों में
(C) पाँच प्रांतों में
(D) छः प्रांतों में

14. गांधी इरविन समझौता किसने करवाया था?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) एम. आर. जयकर
(D) B और C दोनों

15. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार है?

(A) मूल अधिकार है
(B) नैसर्गिक अधिकार है
(C) संवैधानिक अधिकार है
(D) विधिक अधिकार है