आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की?

(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष

2. अभिनव भारत की स्थापना कब और किसने की?

(A) 1903 में आर.जी. भण्डारकर ने
(B) 1904 में वी.डी. सावरकर ने
(C) 1906 में सी. आर. दास ने
(D) 1908 में सरदार भगत सिंह ने

3. गडकरी विद्रोह का केंद्र कहां था?

(A) बिहार शरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट

4. पागलपंथी विद्रोह किनका एक विद्रोह था?

(A) भीलों का
(B) गारों का
(C) गोण्डों का
(D) कोलियों का

5. फराजी विद्रोह का नेता कौन था?

(A) आगा मोहम्मद रजा
(B) दादू मियां
(C) शमशेर गाजी
(D) वजीर अली

6. कम्युनल अवार्ड किसने प्रस्तुत किया?

(A) रैम्जे मैक्डोनाल्ड
(B) स्टैनले बाल्डविन
(C) नेविल चैम्बरलेन
(D) विंस्टन चर्चिल

7. नील आंदोलन का समर्थन करने वाले हिन्दू पैट्रियाट के संपादक कौन थे?

(A) हेम चन्द्राकर
(B) हरीश चन्द्र मुखर्जी
(C) दीनबंधु मित्र
(D) दिगम्बर विश्वास

8. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?

(A) खान बहादुर खान
(B) कुंवर सिंह
(C) मौलवी अहमद शाह
(D) विरजीस कादिर

9. आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु किस पर आधारित है?

(A) चुआर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) पालीगर विद्रोह
(D) तालुकदारों के विद्रोह

10. भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अन्तर्गत हुई?

(A) रेगुलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.
(B) चार्टर अधिनियम, 1853 ई.
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ई.
(D) भारतीय संविधान, 1950 ई.

11. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था?

(A) बिरसा मुंडा
(B) कान्हू
(C) तिलका मांझी
(D) सिद्धू

12. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति स्थापित करने में क्यों असफल रहे?

(A) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था।
(B) अंग्रेजों की फौज अधिक शक्तिशाली थी।
(C) भारतीय लोग फांसीसियों को पसंद नहीं करते थे।
(D) पांडिचेरी सामरिक केन्द्र नहीं था।

13. किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?

(A) चार्टर एक्ट, 1833
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

14. ‘यथावन’ समझौते का पक्षधर कौन सा राज्य था?

(A) हैदराबाद
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) जूनागढ़
(D) मैसूर

15. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?

(A) सुकरचकिया
(B) संघावालिया
(C) अहलूवालिया
(D) रामगढि़या