राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. ‘कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें यह बनाए रखता है’ यह किसका कथन है?

(A) मेकियावेली
(B) लास्की
(C) मेकाईवर
(D) जे एस मिल

2. विधानमंडल का प्रमुख कर्तव्य क्या है?

(A) केंद्रीय प्रशासन
(B) नियमों (कानूनों) को अधिनियमित करना
(C) न्यायिक मामलों को कार्यान्वित करना
(D) कानूनों को कार्यान्वित करना

3. लोकतंत्रीय समाजवाद का लक्ष्य क्या है?

(A) शांतिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना
(B) हिंसक और शांतिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना
(C) हिंसक तरीकों से समाजवाद लाना
(D) लोकतंत्रीय तरीकों से समाजवाद लाना

4. भारत गुटनिरपेक्षता की नीति अपनाता है, जिसका ​तात्पर्य क्या है?

(A) तीसरी दुनिया की शक्ति बनना
(B) अपनी नीतियों को चुनना
(C) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
(D) विश्व में शांति और सौहार्द्र लाना

5. संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली की अध्यक्षता करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(A) राजकुमारी अमृत कौर
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) कमला नेहरू
(D) इदिरा गांधी

6. जनमत (Janmat) क्या है?

(A) बहुमत की राय
(B) राजनीतिक मामलों पर जनता की राय
(C) देश के नागरिकों की राय
(D) संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए उचित तर्क पर आधारित राय

7. संघ राज्य की प्रमुख विशेषता क्या है?

(A) विकेन्द्रीकरण
(B) केन्द्रीकरण
(C) शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
(D) प्रभुसत्ता

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) कमला देवी चटोपाध्याय
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेंट
(D) राजकुमारी अमृत कौर

9. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहां है?

(A) मोरले
(B) हरकोर्ट
(C) लास्की
(D) लोवेल

10. किसने मंत्रिमंडल पद्धति को राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील कहा है?

(A) लोवेल
(B) म्यूर
(C) मैरियट
(D) लोवेल

11. किसने यह कहा है कि कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है?

(A) नेहरू
(B) गांधी
(C) विनोबा भावे
(D) जय प्रकाश नारायण

12. पंचायत राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?

(A) आंध्र प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और बिहार
(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब और चंडीगढ़

13. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति कितने समय में भरनी होती है?

(A) 6 महीने
(B) 12 महीनें
(C) 1 महीना
(D) 3 महीने

14. नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान के किस भाग में वर्णित है?

(A) IVA भाग
(B) IVB भाग
(C) V भाग
(D) IV भाग

15. ‘फंक्शनल (प्रयोजी) राजस्व’ किससे संबंधित है?

(A) एडोल्फ स्मिथ से
(B) एडम स्मिथ से
(C) एडम्ज से
(D) अब्बा ‘पी’ लर्नर से