राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने ​कहा था?

(A) महात्मा गांधी
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) बी आर अंबेडकर

2. परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था?

(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(B) मॉर्ले-मिंटा सुधार
(C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड
(D) नेहरू रिपोर्ट, 1928

3. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है?

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

4. संघीय सरकार किस स्वरूप की होती है?

(A) केंद्र द्वारा नियंत्रण
(B) राज्यों की अपील
(C) केंद्र और राज्यों के बीच करार
(D) एकल पार्टी शासन

5. संसदीय और राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार के बीच मुख्यत: क्या अंतर होता है?

(A) उसके संघीय स्वरूप
(B) संविधान की दृढ़ता
(C) नियोजक-कर्मचारी संबंध
(D) विधायी-कर्मचारी संबंध

6. गांधीजी का दांडी मार्च किसका हिस्सा था?

(A) असहयोग आंदोलन का
(B) स्वशासन लीग (संघ)
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

7. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है?

(A) शासन द्वारा
(B) विधि द्वारा
(C) प्राधिकार द्वारा
(D) समानता द्वारा

8. आपात कालीन वाहनों को रास्ता न देने पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000 रुपये
(B) 100 रुपये
(C) 10000 रुपये
(D) 500 रुपये

9. स्पीडिंग/रेसिंग में वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 200
(B) 5000
(C) 500
(D) 100

10. ट्रैफिक अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर कितना जुर्माना है?

(A) 5000
(B) 100
(C) 2000
(D) 200

11. बिना टिकट यात्रा करने पर कितना जुर्माना है?

(A) 2000
(B) 500
(C) 1000
(D) 10000

12. बिना बीमा के वाहन चलाना पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000
(B) 2000
(C) 500
(D) 200

13. हेलमेट न पहनने पर कितना जुर्माना है?

(A) 1000 (साथ में तीन माह हेतु लाइसेंस निलम्बन)
(B) 100
(C) 500
(D) 200

14. सीट बेल्ट न लगाने पर चालान कितने का है?

(A) 10000
(B) 100
(C) 500
(D) 1000

15. ओवर लोडिंग ऑफ पैसेंजर पर कितना जुर्माना है?

(A) 100
(B) 200
(C) 1000 रुपए प्रति अतिरिक्त यात्री
(D) 500