राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना कितना है?

(A) 10000
(B) 1000
(C) 100
(D) 200

2. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 100
(B) 500
(C) 5000 तक
(D) 200

3. ओवर स्पीडिंग में वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 10000
(B) 1000 (LMV के लिए) / 2000 (MPV के मामलों में)
(C) 500
(D) 100

4. बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर कितना जुर्माना है?

(A) 500
(B) 100
(C) 200
(D) 5000

5. सड़क नियम उल्लंघन करने पर कितना जुर्माना है?

(A) 500
(B) 100
(C) 200
(D) 5000

6. केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?

(A) शीला दीक्षित
(B) केशरी नाथ त्रिपाठी
(C) आरिफ मोहम्मद खान
(D) पी सतशिवम

7. केरल के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पलनिस्वामी सदाशिवम
(B) आरिफ मोहम्मद खान
(C) हंसराज भारद्वाज
(D) निखिल कुमार

8. लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) 47 सीटें
(B) 29 सीटें
(C) 34 सीटें
(D) 17 सीटें

9. भारत में आपातकाल कितनी बार लगा?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) तीन बार
(B) एक बार
(C) दो बार
(D) चार बार

10. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) के जी बालकृष्णन
(B) एम पतंजलि शास्त्री
(C) बिजन कुमार मुखर्जी
(D) एच जे कानिया

11. कादम्बरी किसके द्वारा लिखा गया?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) भवभूति
(B) कबीर
(C) बाणभट्ट
(D) विद्यापति

12. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को शपथ कौन दिलाता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

13. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector (SI) Exam 2017

(A) छ: 70
(B) छ: 65
(C) पांच, 65
(D) पांच, 70

14. भारत की पहली महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(C) सरोजनी नायडू
(D) सुषमा स्वराज

15. किस उच्च न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों को कानूनी करार दिया?
Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2014]

(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़