‘कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें यह बनाए रखता है’ यह किसका कथन है?

(A) मेकियावेली
(B) लास्की
(C) मेकाईवर
(D) जे एस मिल

Answer : लास्की

Explanation : 'कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें यह बनाए रखता है' यह लास्की का कथन है। लॉस्की के अनुसार, 'अधिकार सामाजिक जीवन की वे स्थितियां है जिसके अभाव में कोई भी मनुष्य सामान्यत: अपना विकास नहीं कर सकता'। वे मानते हैं कि अधिकार प्रदान करना और उनकी व्यवस्था करना राज्य का कर्तव्य है। उनके अनुसार, 'प्रत्येक राज्य अपने द्वारा व्यवस्थित अधिकारों के द्वारा जाना जाता है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koi Rajya Un Adhikaron Dwara Jana Jata Hai Jinhe Yeh Banaye Rakhta Hai Yah Kiska Kathan Hai