राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. तिरंगे झंडे की लंबाई कितनी होती है?

(A) 2:3 के अनुपात अनुसार लंबाई
(B) 3:2 के अनुपात अनुसार लंबाई
(C) 4:6 के अनुपात अनुसार लंबाई
(D) 9:6 के अनुपात अनुसार लंबाई

2. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 2:3 के अनुपात अनुसार
(B) 9:6 के अनुपात अनुसार
(C) 3:2 के अनुपात अनुसार
(D) 4:6 के अनुपात अनुसार

3. राष्ट्रीय ध्वज का अनुपात कितना होता है?

(A) 2:3 का अनुपात
(B) 5:5 का अनुपात
(C) 3:2 का अनुपात
(D) 3:6 का अनुपात

4. क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री या केन्द्रीय मंत्री
(D) नीति आयोग के उपाध्यक्ष

5. क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) केन्द्रीय मंत्री

6. क्षेत्रीय परिषद का गठन कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) केन्द्रीय मंत्री

7. राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 45 वर्ष

8. किस देश के पास लिखित संविधान नहीं है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) बांग्लादेश

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) ए ओ ह्यूम
(B) सुरेद्रनाथ बनर्जी
(C) डब्ल्यूसी बनर्जी
(D) बदरुद्दीन तैयबजी

10. लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

11. निजता का अधिकार किसके अधीन आता है?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 18

12. संविधान में किसके बारे में उपबंध नहीं है?

(A) निर्वाचन आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) लोक सेवा आयोग
(D) नीति आयोग

13. मौलिक कर्तव्य को संविधान में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(A) 42वां संशोधन
(B) 46वां संशोधन
(C) 61वां संशोधन
(D) 88वां संशोधन

14. सार्क का सचिवालय कहाँ स्थित है?

(A) वाशिंगटन
(B) काठमांडू
(C) हेग
(D) नई दिल्ली

15. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) सुषमा स्वराज
(B) मारग्रेट अल्वा
(C) मीरा कुमार
(D) सरोजिनी नायडू