राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. अध्यक्षात्मक सरकार क्या है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014]

(A) यह लोगों की स्वतंत्रता को सुरक्षित करती है।
(B) यह नीतियों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करती है।
(C) कार्यपालक की नियत कार्यावधि अत्यंत स्थिरता की भावना प्रदान करती है।
(D) उपर्युक्त सभी।

2. किसी राज्य के लगातार मुख्यमंत्री कौन बने?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

(A) जे. जयललिता
(B) तरुण गोगोई
(C) नीतीश कुमार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है?
Question Asked : [SSC CPO Exam 2009]

(A) अनुच्छेद 166
(B) अनुच्छेद 163
(C) अनुच्छेद 167
(D) अनुच्छेद 164

4. विधानसभा चुनावों में खर्च की सीमा कितनी है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011]

(A) 16 लाख
(B) 18 लाख
(C) 20 लाख
(D) 25 लाख

5. कौन सा आयोग संवैधानिक उपबंधों द्वारा स्थापित नहीं है?
Question Asked : [SSC Tax Asst. Exam 2007]

(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग

6. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2012]

(A) राज्य के लोक लेखा को
(B) भारत की संचित निधि को
(C) भारत के लोक लेखा को
(D) राज्य की संचित निधि को

7. लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2007]

(A) 530 सदस्य
(B) 545 सदस्य
(C) 540 सदस्य
(D) 550 सदस्य

8. राज्यसभा का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2007]

(A) नौ वर्ष
(B) सात वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) आठ वर्ष

9. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने कब सक्षम ​होती है?
Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2007]

(A) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो।
(B) देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें।
(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे।
(D) A एवं B दोनों।

10. संसद की संयुक्त बैठक एक वर्ष में कितनी बार बुलाई जरूरी है?
Question Asked : [SSC CPO Exam, 2006]

(A) चार बार
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) एक बार

11. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है?
Question Asked : [SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2015]

(A) संसदीय सरकार
(B) संघीय सरकार
(C) राष्ट्रपति सरकार
(D) अधिकारवादी सरकार

12. भारत में कानून बनाने की प्रक्रिया कहां पेश की जाती है?
Question Asked : [SSC आॅनलाइन मैट्रिक स्तरीय (Tier-I) 19 सिंतबर, 2017 (I-पाली)]

(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों
(D) न तो लोकसभा न ही राज्यसभा

13. राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया कहां की जाती है?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2011]

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) संसद के दोनों सदन

14. भारत में केवल एक बार कौनसी आपात-स्थिति लागू की गई?
Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2011]

(A) आंतरिक आपात—स्थिति
(B) राज्य आपात—स्थिति
(C) बाह्रा आपात—स्थिति
(D) वित्तीय आपात—स्थिति

15. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति क्या है?
Question Asked : [SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011]

(A) केवल दो विकल्प
(B) केवल एक विकल्प
(C) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प
(D) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं