फेमिना मिस इंडिया 2018 कौन है?

Who will win Femina Miss India 2018

(A) मानुषी छिल्लर
(B) अनुकृति वास
(C) मीनाक्षी चौधरी
(D) श्रेया राव

Answer : अनुकृति वास (Anukreethy Vas)

फेमिना मिस इंडिया 2018 अनुकृति वास (Anukreethy Vas) है। मिस तमिलनाडु अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 (Femina Miss India) का ताज 20 जून 2018 को जीता। उन्हें मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 का ताज पहनाया। इसके अलावा मिस इंडिया हरियाणा रहीं मीनाक्षी चौधरी को फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया है। वहीं श्रेया राव ने सेकंड रनर अप का ताज अपने नाम किया। बता दें कि फिनाले में 30 में से टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इन पांच कंटेस्टेंट्स में मिस इंडिया दिल्ली गायत्री भारद्वाज, मिस इंडिया हरियाणा मानाक्षी चौधरी, मिस इंडिया झारखंड स्टेफी पटेल, मिस इंडिया तमिलनाडु अनुकृति वास और मिस इंडिया आंध्र प्रदेश श्रेया राव शामिल रहीं।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Femina Miss India 2018 Kaun Hai