गणित का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

Who is the Nobel Prize winner of Mathematics 2018?

(A) कौचर बिरकर
(B) अक्षय वेंकटेश
(C) एलिसो फिगाली
(D) इन सभी को

Answer : कौचर बिरकर, अक्षय वेंकटेश और एलिसो फिगाली

गणित का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौचर बिरकर, अक्षय वेंकटेश और एलिसो फिगाली है। रियो डी जनेरियो में 2 अगस्त 2018 को गणितज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में भारतीय मूल के आस्ट्रेलिया निवासी गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को फील्ड्स मैडल के सम्मान से नवाजा गया। इसे गणित के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार माना जाता है और चार साल में एक बार फील्ड्स मेडल 40 साल से कम उम्र के उभरते हुए गणितज्ञ को दिया जाता है। वेंकटेश स्टैनफर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं। इससे पहले वर्ष 2014 में मंजुल भार्गव भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। तीन अन्य विजेताओं में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कौचर बिरकर (40), स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के एलिसो फिगाली (34) और बोन यूनिवर्सिटी के पीटर स्कूल्ज हैं। सभी विजेताओं को सोने का मेडल और 15,000 कनाडाई डॉलर का नकद पुरस्कार दिया गया।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganit Ka Nobel Puraskar 2018