हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

(A) नवजीवन
(B) पंजाब ​केसरी
(C) उदंत मार्तंड
(D) हिंदूस्तान

Answer : उदंत मार्तंड (Udant Martand)

Explanation : हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदंत मार्तंड’ है। हिंदी के इस प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई, सन् 1826 में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। इसके प्रकाशक और संपादक जुगल किशोर शुक्ल थे। उन्होंने ही सन् 1826 ई. में कलकता के कोलू टोला मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से उदंत मार्तंड (Udant Martand) निकाला। हिंदी के लिए यह बड़ी ही गौरव की बात थी कि उस समय अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी पत्र नहीं था। यह पत्र हर मंगलवार पुस्तक के आकार में छपता था। इसके कुल 79 अंक ही प्रकाशित हुए। 30 मई 1826 को शुरू हुआ यह अखबार डाक दरें बहुत ज्यादा होने और पैसों की तंगी की वजह से 4 दिसंबर 1827 को यह अखबार बंद हो गया।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Ka Pehla Samachar Patra Kaun Sa Hai