कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

Kalinga Prize is given in which field?

(A) विज्ञान संचार क्षेत्र
(B) कला ​क्षेत्र
(C) संगीत ​क्षेत्र
(D) गणित ​क्षेत्र

Answer : विज्ञान संचार (Science Communication)

कलिंग पुरस्कार विज्ञान संचार (Science Communication) क्षेत्र में दिया जाता है। वर्ष 1952 में प्रारम्भ यह पुरस्कार यूनेस्को द्यारा विज्ञान संचार के क्षे. में किसी बड़े योगदान के लिए दिया जाता है। इसे प्रारम्भ करने में सबसे प्रमुख भूमिका कलिंग फाउण्डेशन क संस्थापक उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने निभाई थी। लुइसडी ब्राग्ली इस कलिंग पुरस्कार पाने वाले प्रथम वैज्ञानिक थे। इस पुस्कार के अन्तर्गत दस हजार स्टर्लिंग पाउण्ड की धनराशि एवं यूनेस्को अल्बर्ट आइंस्टीन सिल्वर मेडल प्रदान किया जाता है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaling Puraskar Kis Shetra Me Diya Jata Hai