कौन बनेगा करोड़पति कब शुरू हुआ था?
(A) 13 जून, 1999
(B) 3 जुलाई, 2000
(C) 5 अगस्त, 2002
(D) 23 जुलाई, 2005
Explanation : कौन बनेगा करोड़पति वर्ष 2000 में शुरू हुआ था। भारत के इस रियालिटी/गेम शो का पहला एपिसोड स्टार प्लस पर 3 जुलाई, 2000 को प्रसारित हुआ था। इस शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं। इनमें केवल 3 सीजन को ही शाहरुख खान ने होस्ट किया है। इसके अलावा अब तक के सभी सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। जब ये शो शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्विज शो लोगों को पसंद आएगा। लेकिन अमिताभ ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया।
हिंदी में जानें : KBC 14 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुंचने के नियम
बता दे कि जिस समय कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई। उस समय हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन की माली हालत काफी बिगड़ी हुई थी। उनकी बनायी कंपनी एबीसीएल को बिजनेस में जोरदार घटा हुआ था। हालत यहां तक पहुंच गई कि बिग बी के घर के बाहर फैंस की जगह कर्जदारों की लाइन लग गई। तभी अमिताभ बच्चन को साल 2000 में टीवी शो केबीसी होस्ट करने का ऑफर मिला था। इस बारे में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, मेरे हालात बदलने में केबीसी का भी अहम रोल था। यह ऐसे वक्त में मेरे पास आया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। यकीन मानिए, इसने सभी के पैसे चुकाने में मेरी बहुत मदद की। यह वह ऋण है, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams