कौन से स्वतंत्रता सेनानी भारतीय पेट्रोलियम के जनक माने जाते हैं?

Which freedom fighter is known as the father of Indian Petroleum Industry

(A) केशव देव मालवीय
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) नित्यानंद कानूंगो
(D) सरदार स्वर्ण सिंह

Answer : पंडित केशव देव मालवीय (Pt. Keshav Dev Malviya)

पंडित केशव देव मालवीय (Keshav Dev Malviya) स्वतंत्रता सेनानी भारतीय पेट्रोलियम के जनक माने जाते हैं। केशव देव के प्रयासों से ही भारत ने अपने बूते पर तेल की खुदाई का काम शुरू किया गया। इसी कारण वह भारत के संपूर्ण स्वदेशी पेट्रोलियम उद्योग के जनक व ‘तेल पुरूष’ के नाम से भी जाने जाते हैं। बतादें कि आधुनिक युग में तेल की खुदाई और उसके कारोबार की शुरूआत का श्रेय जॉर्ज बेसेल को जाता है। वर्ष 1828 में उन्होंने पहली बार इस काम को अंजाम दिया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Se Swatantrata Senani Bhartiya Petroleum Ke Janak Mane Jate Hain