किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था?

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद्र
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जन देव

Answer : गुरु हरगोविंद्र

पांचवें गुरु अर्जुनदेव (1581-1606) के पुत्र गुरु हरगोविंद (1606-1645) उनके उत्तराधिकारी बने। वे आरंभ से ही मु्गलों को कट्टर शत्रु थे। उन्होनं अपने अनुयायियों को शस्त्र रखने और मुगलों के अत्याचार के विरुद्ध युद्ध करने को कहा और स्वयं 'सच्चा बादशाह' की उपाधि धारण की। उन्होंने राजोचित चिह्र-छत्र, शस्त्र और बाज धारण किए तथा सैनिक पोशाक पहननी आरंभ की। उन्होंने लौहगढ़ की मोर्चाबंदी की और 'अकाल तख्त' या 'प्रभु का सिंहासन' की स्थापना की।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sikh Guru Ne Swayam Ko Sacha Badshah Kaha Tha