कुसुमाग्रज राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

Kusumagraj Rashtriya Puraskar is given in which field?

(A) फिल्म के क्षेत्र में
(B) विज्ञान क्षेत्र में
(C) साहित्य के क्षेत्र में
(D) खेल क्षेत्र में

Answer : साहित्य (Literature) के क्षेत्र में

कुसुमाग्रज राष्ट्रीय पुरस्कार साहित्य (Literature) के क्षेत्र में दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक लाख नकद, स्मृति चिह्न और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। कुसुमाग्रज पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि और नाटककार दिवंगत वी वी शिरवाडकर के नाम पर शुरू किया गया था। वह ‘कुसुमाग्रज’ के नाम से लोकप्रिय थे। वर्ष 1933 में जन्में राही ने डोगरी भाषा में कई उपन्यास लिखे। उन्हें 1983 में उनके डोगरी उपन्यास ‘आले’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने हिंदी और ऊर्दू भाषाओं में भी लिखा है। राही ने 2001 में वीर सावरकर फिल्म भी बनायी जो क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित थी। वह 1991 में टेलीविजन सीरियल ‘गुल गुलशन गुलफाम’ के निर्देशक थे। उन्होंने ‘बेजुबान’, ‘चरस’ और ‘मोम की गुड़िया’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए संवाद भी लिखे हैं।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kusumagraj Rashtriya Puraskar